Rajyog 2023 : सूर्य-बुध की युति से इन राशियों को होगा बंपर धन लाभ, समाज में मिलेगी प्रसिद्धि, होगी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की

Share on:

Rajyog 2023 : हिंदू ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजा सूर्यदेव का बेहद महत्वपूर्ण स्थान माना गया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य ग्रह समाज में जातक का मान सम्मान तो बढ़ाता ही हैं। साथ ही जातकों की बंद किस्मत को भी पार लगता हैं। वहीं सूर्यदेव को बुजुर्गों के आदर सत्कार का मुख्य करक माना जाता हैं। वहीं 17 अगस्त को सूर्य देव कर्क राशि से गोचर कर अपनी स्वयं की राशि में भ्रमण करेंगे, वहीं इससे वासी योग का समागम होगा जो मेष राशि, सिंह राशि इत्यादि राशि के मनुष्यों को बहुत लाभ मिलेगा।

इसी के साथ इस कड़ी में शश महापुरुष राजयोग, केंद्र त्रिकोण राजयोग और शुक्र, मंगल और शनि का समसप्तक राजयोग भी बन रहे हैं। जिसके फलस्वरूप सितंबर में फिर वे कन्या राशि में गोचर करेंगे, जिससे मिथुन धनु और वृश्चिक राशि वालों को अत्यधिक लाभ मिलेगा।

सूर्य इन राशियों पर बरसाएंगे अपनी असीम कृपा

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए ग्रहों के राजा सूर्य देव का राशि गोचर काफी हद तक शुभदायी साबित हो सकती है। साथ हिन् सूर्यदे के आशीर्वाद से आपको वैवाहिक जीवन में अनेकों सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही बिजनेस कर रहें लोगो के लिए ये समय आपके पक्ष में रहने वाला हैं। वहीं जातकों को अपने लक्ष्य में उन्नति के बेहतर मौके मिलने वाले हैं। साथ ही आपको पैतृक संपत्ति का लाभ भी मिलेगा। आपको अपनी दृढ़ निश्चयता का सोच से भी ज्यादा शुभ परिणाम मिलने वाला हैं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ग्रहों के राजा सूर्य देव का राशि भ्रमण इन जातकों को धन का जबरदस्त लाभ मिलेगा। इस लिहाज से जातकों की पगार में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। पुराने इंवेस्ट से ख़ास लाभ मिलेगा और आपकी फाइनेंशियल कंडीशन काफी स्ट्रांग होने वाली हैं। साथ ही साथ व्यवसाय में अधिक लाभ मिलने के भी आसार बन रहे हैं।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को सूर्य देव का भ्रमण शुभ और कारगर सिद्ध होने वाला है। इन जातकों को कोई गंभीर बीमारी से मुक्ति मिलने के भी आसार बन रहे हैं। आपके लिए सूर्य का गोचर विवाह की बाधाओं को भी दूर करने वाला साबित होगा। आपकी विदेश यात्रा के भी प्रबल योग बन रहें हैं। ज्यादा से ज्यादा समय सूर्य आराधना में लगाए जिससे ग्रहों के राजा आपका मार्ग प्रशस्त करेंगे।