Rajyog 2023 : बनने जा रहा है बेहद ही शुभ राजयोग, इन राशियों का चमकने वाला है भाग्य, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की, बरसेगा अपार धन

Simran Vaidya
Published on:

Rajyog 2023: हिंदू सनातन धर्म में ज्‍योतिष के मुताबिक बुध ग्रह धन-कारोबार, वाणी और बुद्धिमता के दाता हैं। जब भी बुध की स्थिति में बलाव होता है, तब लोगों की फाइनेंशियल कंडीशन, करियर पर बड़ा प्रभाव डालता है। वहीं आगामी समय में बुध की पोजीशन में बड़ा बदलाव होने वाला है। 21 अगस्‍त 2023 को बुध गोचर करके कन्‍या राशि में भ्रमण करने वाले हैं। इसी के साथ कन्‍या राशि के स्‍वामी बुध हैं और 1 वर्ष बाद बुध स्‍वराशि कन्‍या में मार्गी होने जा रहे हैं। बुध का राशि भ्रमण बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। बुध का स्‍वराशि कन्‍या में गोचर भद्र राजयोग बनाएगा। भद्र राजयोग कुछ राशि वालों के लिए जॉब-कारोबार में उन्नति का योग बन रहा है। साथ ही इन्‍हें जबरदस्त धन लाभ भी कराएगा। आइए जानते हैं कि बुध के गोचर से लाभ पाने वाली राशियां कौन सी हैं।

बुध ग्रह का गोचर देगा इन राशि वालों को लाभ

कन्या राशि

बुध गोचर करके कन्‍या राशि में ही गोचर कर रहे हैं और 2 अक्‍टूबर तक कन्‍या राशि के घर में ही रहेंगे। इसका अधिक प्रभाव आप पर पड़ेगा। आपकी शख्सियत में निखार आने के साथ मान सम्मान भी बढ़ेगा। आपका अट्रैक्शन काफी हद तक बड़ा हुआ रहेगा। आपके जीवन में अत्यधिक प्रेम बढ़ेगा। वहीं लाइफ पार्टनर को उन्नति मिल सकती है। पार्टनरशिप में काम करने वालों को लाभ हो सकता है। कुंवारे जातकों का विवाह पक्का हो सकता है। नौकरी में सफलता मिल सकती है।

धनु राशि

धनु राशि वाले जातकों के लिए बुध गोचर से बना भद्र राजयोग अत्यंत ही शुभकारी रहने वाला हैं। यह वक़्त करियर के लिए बहुत शुभ फलदायी साबित होगा। इसी के साथ प्रमोशन-इंक्रीमेंट होगा। बेरोजगार लोगों को जल्द ही रोजगार मिल सकता है। साथ ही दफ्तर में सभी से अच्‍छी बनेगी। धन लाभ के बेहतर योग बनेंगे। साथ ही साथ बिजनेसमैन को अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं। कोई नया काम शुरू कर सकते हैं।

मकर राशि

बुध गोचर से बना भद्र राजयोग मकर राशि वालों को बहुत शुभ फल देने वाला सिद्ध होगा। आपको अपनी किस्‍मत का भरपूर साथ मिलेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलती रहेगी। कोर्ट-कचहरी के मामले होंगे सॉल्व। किसी महत्वपूर्ण केस में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आप दान-धर्म में सक्रिय रहेंगे और इसका मनोवांछित फल आपको जरूर मिलेगा। जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। नौकरी-करियर में तरक्‍की मिलेगी।

बुध ग्रह होंगे वक्री

वहीं 24 अगस्त 2023 रात 12:52 बजे बुध ग्रह सिंह राशि में वक्री होने जा रहें है। बुद्धि, वाणी और चतुरता के कारक 24 अगस्त 2023 को रात 12:52 मिनट पर सिंह राशि में विपरीत चाल चलना शुरू कर देंगे। बुध की वक्री चाल से कुछ राशि के जातकों को जोखिम उठाना पड़ सकता है। वही 17 अगस्त को सूर्य बुध मिलकर बुधादित्य राजयोग का निर्माण करेंगे।

गोचर रहेगा बेहद शुभ

वहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन जातकों की राशि कर्क है उनके लिए ये गोचर अत्यधिक शुभ फलदायी माना जा रहा है। साथ ही साथ करियर में अपार सफलता मिलेगी। परिवार के साथ धर्म कर्म से संबंधित यात्रा के प्रबल योग बन रहे हैं। वहीं धन के इन्वेस्ट के लिए समय आपके पक्ष में है। वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये सभी गोचर बेहद शुभदायी माने जा रहे है। वृश्चिक राशि के जातकों के रुके हुए कार्य जरूर पूरे होंगे। अचानक धन लाभ के योग है।