Rajyog 2023 : अगस्त में बनने जा रहे है 5 बेहद ही शुभ राजयोग, इन राशियों की जाग जाएगी सोई हुई तकदीर, होगा जबरदस्त धन लाभ

Simran Vaidya
Published on:

Rajyog 2023 : ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अपना विशेष महत्व है। यह तो हम जानते हैं कि जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है। कई राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ता है तो कई राशियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसा ही सूर्य देव के राशि परिवर्तन से इन जातको की किस्मत चमकने वाली है। किसी भी गृह के परिर्वतन का व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई भी ग्रह राशि परिवर्तन करता है या फिर थोड़ी सी भी हलचल होती है तो उसका असर व्यक्ति के जीवन पर दिखाई देने लगता है। ग्रह जब भी राशि परिवर्तन करते हैं, तब टेढ़ी या फिर से भी चाल , अस्त या फिर उदित होते हैं। जिसका असर सभी प्रमुख 12 राशियों पर पड़ता है। जिसमें व्यापार, अर्थव्यवस्था, घर-गृहस्ती, स्वास्थ्य आदि पर भी असर देखने को मिलता है।

शुक्र गोचर

समस्त प्रकार के भौतिक सुखों को प्रदान करने वाले शुक्र ग्रह 7 अगस्त को सिंह राशि में गोचर करेंगे। इस राशि पर ये 19 अगस्त 2023 तक विराजमान रहेंगे। ज्योतिष विज्ञान में शुक्र ग्रह को कला, सौंदर्यता, काम-वासना, समृद्धि, वैभव आदि का कारक माना जाता है। ये तुला और वृष राशि के स्वामी हैं। इसके साथ ही शुक्र ग्रह की फिल्म उद्योग, सुगंधित पदार्थों, भोग-विलास, वस्त्र आभूषण, गायन, नृत्य, संगीत एवं सभी रचनात्मक कार्यों में विशेष भूमिका रहती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है तो उस जातक को अपने जीवन में समस्त प्रकार के भौतिक सुख प्राप्त होते हैं।

सूर्य गोचर

आपको बता दें कि सूर्य के राशि परिवर्तन करने से 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है। 17 अगस्त को पुनः सूर्य ग्रह मिथुन राशि से निकल कर सिंह राशि मे प्रवेश करेंगे। इस दौरान इन राशि के जातकों की किस्मत सूर्य की तरह चमकने वाली है। सिंह राशि मे सूर्य एक महीने तक विराजमान रहेंगे। इन राशि के जातकों को होगा तगड़ा धन लाभ।वहीं इसी के साथ सूर्य का राशि गोचर मानव जीवन पर सबसे अधिक प्रभाव डालता है। सूर्य पृथ्वी पर ऊर्जा के सबसे बड़े प्राकृतिक स्रोत हैं, तो वहीं सूर्य को नवग्रहों में सबसे बड़ा माना जाता है। ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, पिता, राजनीति आदि का कारक माना जाता है।

मंगल गोचर

वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल हर राशि के जातकों पर प्रभाव डालती है। अब 17 अगस्त को मंगल ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे। मंगल एक राशि में करीब 45 दिनों तक विराजमान रहते हैं। इसलिए 29 दिसंबर तक मंगल तुला राशि में ही रहेंगे। ग्रहों के सेनापति माने जाने वाले मंगल ग्रह साहस और पराक्रम के प्रतीक माने जाते हैं। जहां कुछ राशि के जातकों पर मंगल का यह गोचर शुभ प्रभाव डालेगा तो वहीं कुछ के लिए यह समय बेहद ही अशुभ परिणाम लेकर आएगा।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को धनलाभ होगा। दरअसल सूर्य देव के गोचर कुंडकी से दूसरे भाव में गोचर करने वाले हैं। इससे आकस्मिक धनलाभ होने के योग है, इसे वाणी और धन का स्थान कहा गया है। इस दौरान जातकों को नई नोकरी मिलने के भी योग है, अटका हुआ धन भी पुनः मिलेगा जिससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। ये परिवर्तन आपके दांम्पत्य जीवन के लिए अनुकूल रहेगा। समाज में आप की छवि काफी अच्छी बनेगी। इस गोचरकाल में संपत्ति को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेंगे।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों सूर्य के गोचर से आय में वृद्धि होगी, नए स्रोत से धन लाभ होगा, आकस्मिक धन लाभ के भी योग है। अगर जातक प्रॉपर्टी में निवेश करते है तो उनके लिए यह समय अच्छा है, व्यापार में जितना अधिक हो पाए उतने लोगो से संबंध बनाना अच्छा है इससे धन लाभ के योग बन रहे है। वही संतान पक्ष से कोई खुश खबरी मिलने के भी योग हैं। इस समय आप खूब मेहनत करेंगे और लोग आपकी तारीफ़ भी करते नज़र आएंगे जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का गोचर शुभ है। सूर्य देव दशम भाव मे गोचर कर रहे हैं और इसे जॉब व कार्यक्षेत्र का भाव कहते है। जातकों को करियर व कारोबार में अचंभित कर देने वाली सफलता के योग है। नई जॉब का भी ऑफर मिल सकता है और प्रमोशन के योग भी बन सकते हैं। साथ ही कार्यशैली में भी निखार आएगा। व्यापारियों को अच्छा लाभ होगापरिवार का पूरा साथ मिलेगा। करियर के लिए अच्छा समय हैं। कही से धन लाभ होने के भी आसार हैं।

बुध ग्रह होंगे वक्री

वहीं 24 अगस्त 2023 रात 12:52 बजे बुध ग्रह सिंह राशि में वक्री होने जा रहें है। बुद्धि, वाणी और चतुरता के कारक 24 अगस्त 2023 को रात 12:52 मिनट पर सिंह राशि में विपरीत चाल चलना शुरू कर देंगे। बुध की वक्री चाल से कुछ राशि के जातकों को जोखिम उठाना पड़ सकता है। वही 17 अगस्त को सूर्य बुध मिलकर बुधादित्य राजयोग का निर्माण करेंगे।

गोचर रहेगा बेहद शुभ

वहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन जातकों की राशि कर्क है उनके लिए ये गोचर अत्यधिक शुभ फलदायी माना जा रहा है। साथ ही साथ करियर में अपार सफलता मिलेगी। परिवार के साथ धर्म कर्म से संबंधित यात्रा के प्रबल योग बन रहे हैं। वहीं धन के इन्वेस्ट के लिए समय आपके पक्ष में है। वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये सभी गोचर बेहद शुभदायी माने जा रहे है। वृश्चिक राशि के जातकों के रुके हुए कार्य जरूर पूरे होंगे। अचानक धन लाभ के योग है।