Rajyog 2023 : श्रावण में बनने जा रहे है 2 बेहद ही शुभ राजयोग, इन राशियों पर बरसेगा अपार धन, जाग जाएगी सोई हुई किस्मत

Simran Vaidya
Published on:

Navpancham Rajyog 2023: इस वक्त शनि और मंगल ग्रह बेहद ही शुभ और मजबूत स्थिति में माने जाते हैं। इन ग्रहों की यह स्थिति एक बहुत ही दुर्लभ राजयोग का निर्माण कर रही है। ज्योतिष एक्सपर्ट्स की मानें तो शनि और मंगल की खास स्थिति से नव पंचम राजयोग का समागम हो रहा है। यह शुभ योग 30 वर्ष बाद बन रहा है। दरअसल इस वक्त शनि ग्रह कुंभ राशि में रहेंगे। जिसके परिणामस्वरूप नवपंचम योग का निर्माण होगा।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों के गोचर उनकी चाल और नक्षत्र के व्यवहार पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जाता है। चूंकि हर माह कोई ना कोई ग्रह राशि भ्रमण करता ही रहता है। कई ग्रह ऐसे हैं, जिनके राशि गोचर के बाद योग अथवा राजयोग का निर्माण होता है। इसी सिलसिले में अब श्रावण में नवपंचम राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। जिसका अच्छा और बुरा दोनों असर सभी राशियों के ऊपर पड़ता है। किन्तु यहां ये तीन राशियां ऐसी हैं जिन पर इस योग का अनुकूल प्रभाव पड़ने वाला हैं। जिससे इन राशियों के जातकों की किस्मत बदलने वाली है।

क्या है नवपंचम राजयोग

सनातन धार्मिक मान्यताओं के आधार पर नवपंचम योग एक अतिशुभ योग माना जाता है, इससे आर्थिक स्थिति मजबूत बानी रहती है। साथ ही साथ आर्थिक प्रगति प्राप्त होती है। वहीं एस्ट्रोलॉजर के अनुसार, जब भी शक्तिशाली 2 ग्रह एक दूसरे से त्रिकोण घर में स्थित हो तो नवपंचम योग का निर्माण होता है। नवपंचम राजयोग तब बनता है जब दो ग्रहों के मध्य का अंतराल 120 डिग्री हो। इस राजयोग में एक ही केंद्र राशि होती है। पिछली बार शुक्र और शनि और मंगल गुरू के समयोग से नवपंचम योग बना और इस बार मंगल और शनि के संयोग से इस राजयोग का निर्माण हुआ है। यह योग जब भी बनता है तो अचानक से धन लाभ होने की आशंका बढ़ जाती है।

इन राशियों को मिलेगा राजयोग का जबरदस्त लाभ

ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके शुभ और अशुभ योग का निर्माण करते हैं। इन योगों का असर पृथ्वी और देश दुनिया पर पड़ता है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलता है। लेकिन 3 लकी राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं।

मेष राशि

मेष राशि के जातको के लिए नवपंचम महायोग धन की बारिश करवाने वाला सिद्ध होगा। आपको नवपंचम योग के चलते विदेश यात्रा होने के भी योग बन रहे हैं। यह नवपंचम योग मेष राशि वालों के लिए अत्यंत ही शुभ फल देने वाला सिद्ध होगा। पुराने इंवेस्ट से लाभ होगा साथ ही साथ आमदनी के नए स्रोत बन रहे है। जिससे आपको भविष्य में हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी।

कन्या राशि 

नव पंचम महायोग के चलते कन्या राशि वाले जातकों को नौकरी में नवीन और एक से बढ़कर एक अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही साथ आपकी फाइनेंसियल स्थिति स्ट्रांग हो सकती है। आपका बिजनेस तेज गति से आगे बढ़ेगा। आज परिवार के लोग आपका साथ देंगे। चारों तरफ खुशियां रहेगी। आप कपड़े, गिफ्ट, आभूषण आदि की खरीदारी में व्यस्त रह सकते हैं।

कुंभ राशि 

नवपंचम योग के चलते कुंभ राशि के जातक अपने कठिन परिश्रम से खूब पैसा कमाएंगे। आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आपको इनदिनों धार्मिक कार्यों को लेकर अत्यधिक रुझान रहेगा। इन जातकों की भेंट कुछ नवीन लोगों से हो सकती है जो भविष्य में आपकी सहायता करेंगे। वैवाहिक जीवन में अनेकों खुशियां आने का भी योग बन रहा है।