नई दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र को एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है. गाठ सोमवार शुरू हुआ संसद का मॉनसून सत्र धीरे-धीरे हंगामे के भेंट चढ़ रहा है. फिलहाल लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक जिस बिल की चर्चा है वह बिल है कृषि विधेयक. कृषि से संबंधित तीन बिल्स को लेकर धीरे-धीरे देशभर में सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.
संसद से जहां इन बिल्स को पारित कर दिया गया है तो वहीं विपक्ष इसके ख़िलाफ़ है. इसे सिलसिले में रविवार को जब विपक्ष ने विरोध जताया और हंगामा किया तो इसके बाद विपक्ष के 8 सांसदों को आज सभापति वैंकेया नायडू ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया. हालांकि सभी संसद सदन में धरने पर बैठे हुए हैं और अब सूत्र बता रहे हैं कि ये सभी सांसद सदन में रात भर धरना देंगे. इसके लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने तो तकिया-बिस्तर तक मंगवा लिया है.