मुंबई : शिवसेना के राज्यसभा सांसद और सीएम उद्धव ठाकरे के काफी करीबी और ख़ास माने जाने वाले संजय राउत की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें मायानगरी मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, राउत को सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी है कि शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत पहले से ही दिल संबंधित समस्या से जूझ रहे हैं. कुछ दिनों पहले राउत का एंजियोप्लास्टी भी किया गया था. इस काम में डॉक्टर्स की पूरी एक टीम लगी हुई थी. हालांकि अब एक बार फिर डॉक्टर ने संजय राउत को एंजियोप्लास्टी की सलाह दी है. हार्ट स्पेशलिस्ट डा. मैथ्यू की देखरेख में राउत का उपचार किया जाएगा. राउत को ह्रदय में तकलीफ़ का सामना करना पड़ा था और इसी के चलते उन्हें सांस लेने में भी समस्या हो रही थी.
महाराष्ट्र की सियासत के प्रमुख केंद्र हैं राउत…
शिवसेना नेता संजय राउत को महाराष्ट्र की सियासत का प्रमुख केंद्र माना जाता है. वे शिवसेना के साथ ही महाराष्ट्र और राज्यसभा के भी काफी लोकप्रिय नेता माने जाते हैं. वे न केवल पार्टी के राज्यसभा सांसद है, बल्कि वे शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता भी है. सीएम उद्धव ठाकरे के सबसे करीबी, ख़ास और विश्वसनीय नेताओं के रूप में भी वे देखें जाते हैं. वे हमेशा से ही सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. वे इन दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ ज़ुबानी जंग, भाजपा के आगामी लव जिहाद कानून आदि के मुद्दे के चलते चर्चा में हैं.