बेंगलुरु : बुधवार को लोकसभा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव की कोरोना से मौत के बाद अब कोरोना ने एक और सांसद की जान ले ली है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के 55 वर्षीय राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती का बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में निधन हो गया. सांसद को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि भी हुई.
महज 18 वर्ष की कम उम्र में ही वे राजनीति से लगाव रखने लगे थे. अशोक गास्ती ने छोटी उम्र में ही भाजपा की युवा इकाई एबीवीपी से जुड़कर राजनीति की शुरुआत की थी. साल 2020 में ही अशोक ने 22 जुलाई को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ग्रहण की थी.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शोक प्रकट किया है. ओम बिड़ला ने शोक प्रकट करते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि, कर्नाटक के राज्यसभा सांसद श्री अशोक गस्ती जी के असामयिक निधन से दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना. ॐशांति.