राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन, सिंगापुर में चल रहा था इलाज

Mohit
Published on:

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया है। अमर सिंह का हाल के दिनों में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। बता दें कि अमर सिंह का पिछले 6 महीने से सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।  बता दें की अमर सिंह उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के नेता थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमर सिंह के निधन की खबर आने से 2 घंटे पहले ही उनके ट्वीटर अकाउंट से लोकमान्य बालगंगाधर तिलक को लेकर ट्वीट किया गया था। बीते दिनों जब अमर सिंह सिंगापुर इलाज के लिए गए थे तक वहां से उन्होंने एक वीडियो भेज कर कांग्रेस के खिलाफ बयान दिए थे।

जिससे वे काफी सुर्खियों में भी आए थे। इसके बाद दूसरे वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर बयान भी दिया था। वीडियो में उन्होंने कहा था कि सिंधिया ने अपने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस छोड़कर अपनी दादी विजयाराजे और पिता माधवराव के मार्ग का अनुसरण किया है।