मंत्रियों-सांसदों के वेतन-भत्ते में कटौती के विधेयकों को राज्यसभा से मिली मंजूरी

Share on:

नई दिल्ली : राज्यसभा द्वारा शुक्रवार को सांसदों के वेतन-भत्ते में एक वर्ष के लिए 30 फीसदी की कटौती के प्रावधान वाले विधेयक और मंत्रियों के वेतन एवं भत्तों से संबंधित संशोधन विधेयकों को मंजूरी प्रदान कर दी गई. बता दें कि देश में कोरोना से उत्पन्न हुई परिस्थितयों से लड़ने के लिए यह राशि उपयोग में लाई जाएगी.

ख़ास बात यह है कि संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत के दौरान इन विधेयकों को लोकसभा में पारित कर दिया गया था, वहीं अब इस पर राज्यसभा की मुहर भी लग चुकी है. राज्यसभा में इन विधेयकों को ध्वनिमत की मदद से मंजूरी प्रदान की गई है.