लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

RishabhNamdev
Published on:

दिल्ली। दिल्ली सेवा विधेयक बिल लोकसभा से पास होने के बाद आज संसद के उच्च सदन राज्यसभा में पेश किया जाएगा। राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली सेवा विधेयक को पेश करेंगे। लेकिन लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद अब राज्यसभा में भी विपक्ष द्वारा हंगामा देखने को मिल रहा है। जिसके बाद से ही राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया था। व्हिप में सांसदों को कहा गया था कि वह राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने तक सदन में मौजूद रहें। हालांकि बीजू जनता दल और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के समर्थन से मौजूदा सरकार को उम्मीद है कि यह विधेयक बिल राज्यसभा से भी आसानी से पास हो जाएगा।

वही राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो जाने के बाद विपक्षी नेताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए है। दरअसल विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने संसद भवन परिसर में विपक्षी एकता और राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए है। आपको जानकारी दें दें कि लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी है।

राज्यसभा की कार्यवाही हुई स्थगित!

लोकसभा में हुए हंगामे के बाद विपक्ष ने राज्यसभा में भी हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए राज्यसभा में कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। दरअसल विपक्षी सांसद राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रहा है। वही इससे पहले राहुल गांधी 137 दिन बाद संसद भवन पहुंचे हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने आज सुबह ही राहुल की संसद सदस्यता बहाल की थी। जानकारी के अनुसार आज लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू कर दी गयी थी। तीन मिनट सदन की कार्यवाही चलने के बाद मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया था। फिर इसे 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया था।