इंदौर। रामबाग स्थित राजश्री अस्पताल को प्रशासन द्वारा सील करने की कार्रवाई की गई । जांच में अस्पताल में कई तरह की गड़बड़ी और इलाज में लापरवाही सामने आई है। हाल ही में छात्र अमित पिता रिंकू सेन (17) निवासी ईडब्लूएस संग्रीला टाउनशिप तलावली चांदा की मौत में परिजन ने जमकर हंगामा किया था।
सड़क हादसे में घायल अमित को जब ऑपरेशन थिएटर में ले जा रहे थे तो उसने पिता से कहा था कि पापा आप चिंता मत करो, मैं ठीक हूं। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने बाहर आकर बताया कि उसकी हालत गंभीर है। उसे स्कीम नंबर 78 स्थित राजश्री अपोलो अस्पताल रैफर किया गया। बताते हैं रेफर करने से पहले ही अमित की मौत हो चुकी थी। परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था। ऑपरेशन से पहले अमित को बेहोश करने के लिए अधिक मात्रा एनेस्थिसिया दे दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। अमित इकलौता बेटा था।
मामले में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने डॉ. पूर्णिमा गडरिया के नेतृत्व में 5 सदस्यीय जांच समिति बनाई थी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर एडीएम अभय बेड़ेकर के निर्देश पर प्रशासनिक अमले ने राजश्री अस्पताल सील करने की कार्रवाई की।