झारखंड : रजनीगंधा, शिखर समेत 11 पान मसाला बैन

Shivani Rathore
Published on:

झारखंड : कोरोनाकाल में जहां एक ओर राज्यों की सरकारें लॉक डाउन लगाकर कई तरह की चीजों पर पाबन्दी लगा रही है वहीं  दूसरी ओर  झारखण्ड  में राज्य सरकार ने रजनीगंधा, पान पराग समेत 11 पान मसालों पर लगे बैन को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है झारखंड सरकार के फूड सेफ्टी कमिश्नर अरुण कुमार की ओर जारी हुए इस आदेश के मुताबिक इन पान मसालों में मैग्नीशियम कार्बोनेट मिला है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है।

गौरतलब हो कि झारखंड में 11 पान मसालों पर बैन 8 मई 2020 को लगाया गया था। वहीं जारी किये गए आदेश में कहा गया कि अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आईपीसी के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि 2019-20 में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 41 प्रकार के पान मसाला के सैंपल्स लिये गए थे। जांच में इनमें मैग्नीशियम कार्बोनेट होने की पुष्टि हुई थी, जिसको लेकर यह फैसला लिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड सरकार ने जिन 11 पान मसालों पर एक साल के लिए बैन बढ़ाया है उनमें पान पराग मसाला, शिखर पान मसाला, रजनीगंधा, दिलरुबा, राज निवास पान मसाला, मुसाफिर, मधु, बिमल, बहार, सेहरत और पान पराग प्रीमियम पान मसाला शामिल है।