फिल्म प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे राजकुमार राव, इंदौरी पोहा-जलेबी और स्वच्छता की जमकर की तारीफ

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार राजकुमार राव अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीकांत’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं, जो कि जल्द ही सिनेमाघर में दस्तक देने वाली हैं। राजकुमार राव की फिल्म रियल स्टोरी पर आधारित फिल्म है। अभिनेता अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।

आज वे प्रमोशन के लिए मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पधारे, जहां उन्होंने पोहे-जलेबी का स्वाद लिया और इंदौर की स्वच्छता की जमकर तारीख की। उन्होंने इस दौरान कहा कि, यहां का फूड बहुत ही अमेजिंग है। साथ ही उन्होंने शहर की साफ-सफाई की भी सराहना की है।

उन्होंने आगे कहा कि, इंदौर देश में सफाई में नंबर वन है यहां की सफाई देखकर काफी खुशी मिलती है। राजकुमार ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग करने के लिए मैं कई बार इंदौर आ चुका हूं। स्त्री मूवी, लूडो मूवी की शूटिंग इंदौर में की थी। उन्होंने बताया कि आज फिल्म प्रमोशन के लिए इंदौर आया हूं।

बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई को रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर सभी काफी ज्यादा एक्साइटेड है फिल्म में अभिनेता की एक्टिंग काफी शानदार देखने को मिलने वाली है। यह फिल्म श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है। राजकुमार राव बॉलीवुड के एक बड़े कलाकार है, जो अब तक कई शानदार फिल्म में काम कर चुके हैं।