साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या आज यानि 11 फरवारी को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं. साउथ के मशहूर एक्टर विशगन वंगामुड़ी से सौंदर्या शादी करने जा रही हैं. दोनों के परिवार वालों ने शनिवार की शाम को प्री-वेडिंग पार्टी रखी थी. प्री-वेडिंग की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं.
दोनों परिवार वालों के खूब डांस किया. सभी ने मिलकर रजनीकांत के फेमस गाने ‘Oruvan Oruvan Mudhalali’ पर भी डांस किया. ये गाना रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म Muthu का है. इसी के चलते रजनीकांत की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में रजनीकांत अपने ग्रैंड चिल्ड्रन के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे है.
தனது பேரக்குழந்தைகளுடன் @rajinikanth #Rajinikanth @RIAZtheboss @dhanushkraja pic.twitter.com/NoVetRVAfD
— meenakshisundaram (@meenadmr) February 10, 2019
बता दें कि, सौंदर्या की शादी आज यानि 11 फ़रवरी को होगी. 12 फ़रवरी को ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया है. यह रिसेप्शन रजनीकांत के घर पर हिर्खा गया है.
Read More:Promise Day: अपने पार्टनर से करें ये वादे, रिश्ता होगा मजबूत
Copyrights © Ghamasan.com