जलमग्न हुआ राजगढ़ जिला, सात घंटे में 97 मिमी बारिश

Akanksha
Published on:
rajgarh

राजगढ़(कुलदीप राठौर)। लंबे समय से जिले के लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे बीच बीच में रुक रुक कर हो रही बारिश के बाद भी नदी नाले सूखे पड़े हुए थे लेकिन शुक्रवार रात करीब 11:00 बजे से शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे जिले को पानी से तरबतर कर दिया है सिर्फ 7 घंटे में ही जिले में 97 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश का यह सिलसिला अभी भी जारी है जिससे कई शहरों में निचली बस्तियों में पानी भर गया है जिससे लोगों के दैनिक कार्य भी बिगड़ रहे हैं सारंगपुर के अनेक वार्डो में लोगो के घरों में पानी भर चुका है। खुजनेर कि यदि बात करें तो कई घरों में पानी भर गया है लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में घुटने से लेकर कमर तक पानी में से होकर निकलना पड़ रहा है जबकि हराना और संडावता सहित लिमाचौहान भेसवा माता आदि क्षेत्र में भी खासा पानी गिरा है जिसके कारण गांव से सड़कों तक पानी पहुंच गया है इससे सारंगपुर का रास्ता भी अवरूद्ध हो गया है रात से ही यह रास्ता बंद पड़ा है।

ब्यावरा में इंदौर नाके के पुल तक पहुंचा पानी

ब्यावरा शहर से निकलने वाली अजनार नदी भी पूरी तरह उफान पर है नदी पर बनाए गए पुल के डूबने के साथ ही इस बार पहली बार इंदौर नाके पर स्थित पुल पर भी पानी पहुंच गया चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है कुछ इसी तरह का हाल कुरावर का है जहां पार्वती नदी पूरी तरह से उफान पर है पानी का जलस्तर कितना बढ़ चुका है की बड़े पुल के पास ही बनाए जा रहे नवीन पुल के ऊपरी स्तर तक नदी का पानी हिलोर मार रहा है। कुरावर में निचली बस्तियों में बने घरों में पानी भर चुका है। बोड़ा कि यदि बात करें तो यहां भी कई घरों में पानी भर चुका है जिससे लोग खासा परेशान हो रहे हैं घोड़ा को कुरावर से जोड़ने वाला रास्ता भी बंद है।

रास्ते बंद

खुजनेर से पचोर को जोड़ने वाला रास्ता बंद हो चुका है सारंगपुर में कालीसिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।सारंगपुर के अंदर का पुल दोनो तरफ से बंद कर दिया गया है। वही ब्यावरा को भी ग्रामीण अंचलों से जुड़ने वाले रास्ते बंद हो चुके हैं जबकि राजगढ़ को ब्यावरा से राजस्थान को जोड़ने वाला रास्ता भी बंद है।

मोहनपुरा डैम के गेट खुले

मोहनपुरा डैम के दो गेट सुबह-सुबह खोल दिए गए अभी भी लगातार डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है यही कारण है कि कुछ समय बाद तीन गेट और खोले जा सकते हैं डैम प्रबंधन का कहना है की लगातार बारिश होने के कारण डैम का जलस्तर बढ़ रहा है यह पानी राजगढ़ से लेकर सीहोर भोपाल तक है जिसका फर्क सीधा नेवज नदी पर बने डेमो पर पड़ रहा है। शाम 4:00 बजे मोहनपुरा डैम के 12 गेट एक साथ खोले जाएंगे क्योंकि डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है इसे लेवल में लाने के लिए प्रशासन द्वारा यह कदम उठाए जाएंगे कलेक्टर ने निजी क्षेत्र पर रहने वाले सभी लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। कलेक्टर ने सारंगपुर सहित जिले का दौरा कर स्तिथि का जायजा लिया और राहत कार्यो की समीक्षा की।।