राजगढ़: 11वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस उल्लास के साथ मनाया गया मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

Rishabh
Published on:

जिला मुख्यालय पर 11 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिंह द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के संदेष का वाचन किया गया तथा 25 नवीन मतदाताओं और राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, खिलचीपुर विकासखण्ड के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 बी.एल.ओ. को प्रषंसा पत्रप्रदान किया गया।

तदुपरान्त अतिथियों द्वारा जिले के कर्मचारियों को प्रषास्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करते हुए नवीन मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की आवष्यकता प्रतिपादित की साथ ही नवीन मतदाताओं को बधाई दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामाधार सिंह अग्निवंषी के तहत किये गये कार्यो को विस्तार से जानकारी दी गई तथा मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान की आवष्यकता बताई।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा बेटियों के पद पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजीव सक्सेना ने किया। इस अवसर पर विधायक बापू सिंह तंवर, पूर्व विधायक प्रताप मडलोई, अपर कलेक्टर कमल चन्द्र नागर, एस.डी.एम. राजगढ़ पल्लवी वैद्य, एस.डी.एम. खिलचीपुर, नेहा साहू, एस.डी.एम. ब्यावरा अंकिता प्रजापति और डिप्टी कलेक्टर रोषनी वर्धमान, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अधिकारीगण, पत्रकारगण मौजुद थे।

कर्याक्रम में नवीन मतदाताओं में दीपेन्द्र वर्मा, कुं. इषिका चौहान, सफी असद सिद्धीकी, कु. नन्दिनी, फिरोज अंसारी, हर्ष गुर्जर, कु. अनामिका वर्मा, नरेन्द्र, विषाल सोनी, अदनान खान, कु. गंगेष सोनगिरा, कुणाल मेवाडे, मनीष वर्मा, सुदर्षन वर्मा, विषेष षिवहरे, अभिषेक सारस्वत, पूजा पंवार, आर्ची गुप्ता, कुं. प्रियंका साहू, तुषार साहू, तमषील अंसारी, कु. इषिका मेवाडे, कुं. अपूर्वा श्रीवास्तव, स्नेहा बोदनिया, मिहिर श्रीवास्तव को मतदाता परीचय पत्र तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. में भारत सिंह मीणा, गौतम कलाकर,  संतोश शर्मा,  जगदीष सुमन, गौरव यादव,  बापूलाल दांगी, हरिज्ञान सिंह, विजय नागर,  आषोक सोजनिया, मयंक उपाध्याय, मोहनलाल मालवीय,  गोकूल प्रसाद सिहवाल, तारिक अंसारी,गुरूदत्त शर्मा, नवीन कुमार सोलंकी प्रषंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।।