इंदौर के राजेश विजयवर्गीय ने किया कमाल, राष्ट्रीय स्तर की पत्र लेखन प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

Akanksha
Published on:

फेडरेशन ऑफ़ पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया मुंबई द्वारा 1 अगस्त पेपर डे के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर एक पत्र लेखन स्पर्धा आयोजित की थी। जिसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “भारत को पुनः सोने की चिड़िया स्थापित करना” विषय पर पत्र लिखना था।

प्रतियोगिता के अंतर्गत देश भर से करीब 1200 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थी, जिनमे डॉक्टर्स, प्रिंटर्स, लेखक, गायक, विद्यार्थी, व्यवसायी आदि विधा के लोगो ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता अगस्त माह में आयोजित की गयी थी और राष्ट्र से सम्बंधित विषय के तहत थी। अतः शहर के राजेश विजयवर्गीय द्वारा तुलसी बीज जड़ित हस्तनिर्मित पेपर पर तिरंगा थीम का बैकग्राउंड रखते हुए हस्त लिखित पत्र तिरंगा थीम के ही बॉक्स में प्रधानमंत्री को प्रेषित किया था। राजेश विजयवर्गीय की उक्त प्रविष्टि को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

इस पत्र के साथ-साथ प्रतियोगिता में प्राप्त चुनिंदा प्रविष्टियों को प्रधानमंत्री कार्यालय में कॉफ़ी टेबल बुक करके रखी जायेगी। राजेश विजयवर्गीय की इस उपलब्धि पर इंदौर पेपर ट्रेडर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल एवं सचिव प्रितेश वगेरिया ने बधाई दी है।