नशे के लिए मोबाइल फोन की चोरी करने वाले गिरोह को, राजेन्द्र नगर पुलिस ने धरदबोचा

bhawna_ghamasan
Published on:
इंदौर। राजेन्द्र नगर मेन रोड पर फरियादी स्टुडेन्ट आदर्श पिता सुनिल राय अपनी कोचिग क्लास से अपने रुम पर जा रहा था अचानक दो अज्ञात बदमाश पीछे से आये और फरियादी का मोब। छीन भाग गये. घटना की सूचना पर  थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर पर अपराध क्र 435/2023 धारा 392 का पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया. राजेंद्र नगर द्वारा  घटना के संबंध मे डीसीपी जोन -1 आदित्य मिश्रा को अवगत करा कर निर्देश प्राप्त किये और थाना राजेन्द्र नगर पुलिस ने टीम का गठन कर सी.सी.टी.वी केमरे व जमीनी सूचना तंत्र की मदद से आरोपी की पहचान कर महज 24 घंटे के भीतर लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया औऱ आरोपी को धरदबोचा।
आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ मंजरा पिता शिव सिह मोर्य  उम्र 21 साल नि कुन्दन नगर थाना व्दारकापुरी इन्दौर  व एक विधि विरुद्ध बालक को मुखबिर की सुचना पर से व्दारकापुरी के दिग्विजय मल्टी से घटना के विगत 24 घन्टे के अन्दर ही गिरफ्त मे लिया औऱ उनके कब्जे से फरियादी का लूटा हुआ मोबाईल फोन व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एच.एफ.डिलक्स बरामद कर कर लिए गए हैं।
जप्त मशरुका
(1) फरियादी का मोबाइल सेम्सग कम्पनी का
(2) घटना मे प्रयुक्त मो.सा. एच.एफ. डिलक्स MP09QB9867
गिरफ्तार आरोपी 
(1) प्रवीण उर्फ मंजरा पिता शिव सिह मोर्य  उम्र 21 साल नि कुन्दन नगर थाना व्दारकापुरी इन्दौर
और एक विधि का उल्लंघन करने वाला बालक।
आरोपी और विधि का उल्लंघन करने वाले बालक से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर सतीश पटेल, उनि तिलक कारोले, प्र.आर 140 संजय चावडा, 302 सतीश आर. 3394 अभिनव व आर. 262 संजय की सराहनीय भूमिका रही।