राजस्थान की Manisha Saini अपनी सुरीली आवाज से बनी पूरे देश में चर्चा का विषय, ‘पड़ोसन ले गई’ सॉन्ग से सोशल मीडिया पर मचाई धूम

Suruchi
Published on:

अशोक गुर्जर

मनीषा सैनी का नया गाना ( पड़ोसन ले गई रे ) आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। यह गाना इंस्टाग्राम फेसबुक और यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है।आपको बता दे की मनीषा सैनी ने कई सॉन्ग रिकॉर्ड किए है।और सोसल मीडिया के प्लेटफार्म पर मोस्ट पॉपुलर हुए है। इसके साथ ही मनीषा का “पड़ोसन ले गई सॉन्ग” ने तो राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश में कोहराम मचा दिया, सोसल मीडिया के सभी प्लेटफॉम पर बस एक ही सॉन्ग,

“पड़ोसन ले गई” मनीषा के इस गाने ने एक दिन में इंस्टाग्राम पर 100k व्यूज प्राप्त किए है।और 200k लोगो ने इस गाने पर रील बनाई है। इसी तरह आज मनीषा अपनी सुरीली आवाज से पूरे भारत वर्ष में विख्यात हुई है। इस गाने का म्यूजिक RND स्टूडियो दिलखुश चौधरी ने दिया,वीडियो हॉलीवुड ने,और गाने का डायरेक्शन अरविंद शेखावत ने किया।मैनेजमेंट पूजा शेखावत और बी एल सैनी ने किया।