Rajasthan: आज से हटेंगी पाबंदियां, कल से खुलेंगे 10वीं-12वीं के स्कूल

Akanksha
Published on:

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में आज से कोरोना पाबंदियां (corona restrictions) हटने जा रही है। सरकार (Gehot Government) ने आज नई गाइडलाइन के प्रावधान लागू हो गए हैं। जिसके तहत आज से बाजार दो घंटे ज्यादा रात 10 बजे तक खुलेंगे। साथ ही शहरी क्षेत्र में (School reopen in Rajasthan) कल यानी मंगलवार से कक्षा 10वीं से 12वीं तक के स्कूल फिर खुलेंगे। वहीं छठी क्लास से 9वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे। अब सरकार ने रविवार को वीकेंड कर्फ्यू को भी सरकार ने हटा दिया है। प्रदेश भर में कॉलेज पहले से ही चालू हैं।

ALSO READ: महान योद्धा पेशवा बाजीराव की समाधि स्थल को सँवारने का कार्य प्रारंभ

उल्लेखनीय है कि, गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) ने 9 जनवरी को गाइडलाइन जारी कर शहरी क्षेत्रों के 12वीं तक के स्कूल बंद किए थे। अब कल से 21 दिन बाद फिर से ऑफलाइन क्लासेज शुरू होंगी। हालांकि फिलहाल शादियों में 100 लोगों की लिमिट पहले से जारी है। 100 लोगों में बैंड वालों काे अलग रखा गया है। अब शहरी क्षेत्रों में धरने, प्रदर्शन, रैली, जुलूस सहित हर तरह के राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में भी 100 लोग शामिल हो सकेंगे।

इसके अलावा किसी भी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजन की पहले सूचना DOIT के पोर्टल http: //covindinfo.rajasthan.gov.in- e-intimation पर देनी होगी। सूचना नहीं देने पर जुर्माना और महामारी एक्ट में कार्रवाई होगी। साथ ही 1 फरवरी से हर संस्था, फर्म, दुकानदार के लिए अपने यहां काम करने वाले लोगों के वैक्सीन के बारे में सूचना बोर्ड पर चस्पा करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही प्रदेश में आज से उर्स, मरू महोत्सव, बड़े पशु मेलों को सशर्त मंजूरी दी गई है।

लेकिन कोरोना गाइडलाइन (Covid guideline) का पालन करते हुए इन मेलों का आयोजन किया जा सकेगा। सरकार ने फैसला किया है कि, वैक्सीन न लगवाने वालों पर अब सख्ती बरती जाएगी।