Rajasthan News: 1 सितंबर से खुलेंगे सभी कॉलेज-स्कूल, सरकार ने कुछ शर्तों के साथ दी अनुमति

Ayushi
Published on:

राजस्थान की गहलोत सरकार ने 1 सितंबर से स्कूलों और कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी है। दरअसल, अभी तो 9वीं से 12वीं तक के स्कूल ही खुलेंगे। वहीँ बाकि तो सभी शिक्षण संस्थान खुल सकेंगे। बताया जा रहा है कि सरकार ने अभी 9 नीचे की क्लास में सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का ही फैसला लिया है।

बता दे, पहले तो एक फैसले में राजस्थान सरकार ने राज्य में कक्षा 9 से 12 तक सभी निजी और सरकारी विद्यालय और विश्वविद्यालय को खोलने के पक्ष में निर्णय लिया। वहीं प्रदेश के कोचिंग सेंटर्स को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है।

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के इस फैसले के बाद गृह विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में गृह विभाग द्वारा जारी SOP के अनुसार, कक्षाएं केवल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल जाएंगी। वहीं नए नियमों में यह भी साफ बताया गया है कि स्कूल आने से पहले सभी विद्यार्थियों द्वारा अपने माता-पिता / अभिभावक से लिखित अनुमति लेनी जरूरी है।

ऐसे में यदि पेरेंट्स अपने बच्चों को अभी ऑफलाइन क्लास के लिए स्कूल नहीं भेजना चाहते, तो स्कूल उन पर दबाव नहीं बनाएगा। साथ ही इन बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा जारी लगातार रहेगी। इसके अलावा गृह विभाग की ओर से जारी निर्देश में ये भी बताया गया है कि प्रदेश के समस्त कोचिंग संस्थान अपने शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ को अनिवार्य तौर पर टीके की दोनों खुराक लेने के बाद ही प्रवेश की अनुमति देंगे।

इसका मतलब ये है कि राज्य के सभी सरकारी,निजी स्कूल ( 9वीं से ऊपर) कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर आदि में 1 सितंबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ नियमित शिक्षण गतिविधियां शुरु हो सकेंगी। वहीं स्कूलों में कक्षा 1 से 8 वीं तक की नियमित शिक्षण गतिविधियां ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेंगी।