राजस्थान: कोरोना काल में हो रही थी धूमधाम से शादी, 95 लोग हुए पॉजिटिव!

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना का कहर इन दिनों कम तो हो रहा है लेकिन खतरा अब भी बेहद बना हुआ है. संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों ने लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. हर बड़े शहर और गांवों में सख्त पाबंदी लागू की गई है. इसी बीच राजस्थान के गांव में एक दिन में 95 लोगों को कोरोना हुआ, तो दहशत का सन्नाटा छा गया. झुंझनु जिले के स्यालू कला गांव में तीन शादियों में शामिल हुए 150 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 95 लोग पॉजिटिव निकले. इतना ही नहीं शादी के दौरान दुल्हन के पिता की भी मौत हो गई. इसके बाद से आसपास के गांवों में डर का माहौल है.

स्यालू कला गांव के रहने वाले सुरेंद्र शेखावतने बताया कि “जब उन लोगों के कोरोना की जांच हुई थी तब गांव के 95 लोग पॉजिटिव गाए थे. 25 अप्रैल को तीन शादियां थी और इस दौरान दुल्हन के पिता की मौत भी हो गई. पहले गांव के लोग कोरोना को नहीं मानते थे और खुलेआम घूमते रहते थे. जब हर किसी जांच की गई तो तभी यहां पर डर का माहौल है और लोग अपने घरों के अंदर बैठे हैं.”

इतना ही नहीं वीरेंद्र सिंह का कहना है कि “जैसे ही उनके गांव में कोरोना वायरस के मामले बढ़े उसके बाद से ही अधिकारियों ने यहां आना मुनासिब नहीं समझा. लोग उनके गांव का नाम सुनकर ही पहले ही राह बदल लेते हैं”