राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, अब निजी अस्पतालों में होगा फ्री इलाज, ऐसे मिलेगा लाभ

Ayushi
Updated on:

कोरोना महामारी के चलते अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने एक राहत वाली खबर सुनाई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार ने राज्‍य में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत पात्र लोगों को अब निजी यानी प्राइवेट स्कूलों में कोरोना का फ्री उपचार करवाया जाएगा। इसके निर्देश जारी किये जा चुके है। बता दे, अब कोरोना के उपचार के लिए जिला कलेक्टर द्वारा अधिकृत सभी निजी अस्पतालों में योजना से जुड़े पात्र लोगों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।

सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणा राजोरिया द्वारा जारी किए गए हैं। इसके तहत राजस्थान के समस्त जिला कलेक्टरों को कहा गया है कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकृत सभी निजी अस्पतालों में और जिला कलेक्टर द्वारा कोरोना के उपचार हेतु अधिकृत किए गए अस्पतालों में योजना के पात्र परिवारों का कोरोना का निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करवाया जाए।

आगे कहा गया है कि कई निजी अस्पताल आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं, जहां सख़्ती से आदेशों की पालना कराई जाए। इतना ही नहीं निजी अस्पतालों में योजना के पात्र लोगों का निःशुल्क उपचार करवाया जाए। जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही सरकार की अनुमति के बाद कोरोना के उपचार के लिए अधिकृत अस्पतालों में चिरंजीवी योजना से जुड़ें पात्र परिवारों के निःशुल्क उपचार के नए पैकेज को भी सरकार ने मंजूरी दी है। जिसके तहत नए पैकेज में उपचार के दाम बदले गए हैं जो राज्य सरकार वहन करेगी।

चिरंजीवी योजना – राजस्थान सरकार ने 1 मई 2021 को इस योजना की शुरुआत की थी। अब तक 22 लाख से भी ज़्यादा परिवार जुड़ चुके हैं जिन्हें निजी और सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार का लाभ सरकार देने जा रही है। साथ ही योजना से जुड़ने के लिए सरकार ने 31 मई 2021 तक का समय तय किया हुआ है। सरकार ने इसके पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की थी।