Rajasthan election :  EVM में कैद हुई 1862 उम्मीदवारों की किस्मत, 3 दिसंबर को आएगा नतीजा

Deepak Meena
Published on:

Rajasthan Assembly elections 2023 : राजस्थान में आज सुबह 7:00 से वोटिंग की शुरुआत हुई जो की देर शाम तक चली। रिपोर्ट के अनुसार शाम 5:00 बजे तक राजस्थान में वोटिंग परसेंटेज 68.24 फीसदी दर्ज किया गया। वोटिंग के दौरान कई जगह पर झाड़प मशीनों में दिक्कत और भी कई सारी समस्याएं देखने को मिली।

लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आना है। बता दें कि, राजस्थान में आज संपन्न हुए चुनाव में 1862 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है, जिनका भविष्य राज्य की 5 करोड़ से ज्यादा जनता द्वारा तय किया जाएगा।

हालांकि किसके सर पर ताज होगा किसकी जमानत जब्त होगी यह तो 3 तारीख को ही पता चल पाएगा, लेकिन पिछले लंबे समय से राजस्थान चुनाव को लेकर काफी हलचल चल रही थी वह आज शांत हो चुकी है। राजस्थान चुनाव को लेकर लंबे समय से बड़े राजनेताओं द्वारा जनता के बीच में जाकर पार्टी का प्रचार प्रसार किया जा रहा था। मध्यप्रदेश से भी कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता राजस्थान में डेरा डाले हुए थे।