राजस्थान चुनाव : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है जिसके बाद से राजनीतिक पार्टी द्वारा लगातार अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है मध्य प्रदेश में लगभग बीजेपी और कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किया जा चुके हैं अब राजस्थान में भी दोनों पार्टियों एक के बाद एक प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है।
ऐसे में रविवार को राजस्थान कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई जिसमें 43 उम्मीदवारों को मैदान में उतर गया है जिसमें कई बड़े नाम शामिल है। बता दें कि, कांग्रेस राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 76 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने 15 मंत्रियों को टिकट दिया है।
ये है 15 मंत्री
खाजूवाला सीट- गोविंद मेघवाल
बीकानेर पश्चिम सीट- बीडी कल्ला
झुंझुनूं सीट- बृजेंद्र सिंह ओला
कोटपूतली सीट- राजेंद्र यादव
सिविल लाइंस सीट- प्रताप सिंह खाचरियावास
बानसूर सीट- शकुंतला रावत
डीग कुम्हेर सीट- विश्वेंद्र सिंह
वैर सीट- भजनलाल जाटव
दौसा सीट- मुरारीलाल मीणा
लालसोट सीट- परसादी लाल मीणा
सांचौर सीट- सुखराम बिश्नोई
बांसवाड़ा सीट- अर्जुन बामणिया
निंबाहेड़ा सीट- उदयलाल आंजना
मांडल सीट- रामलाल जाट
अंता सीट- प्रमोद जैन भाया