Rajasthan Election: मतदान से पहले कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 400rs में देंगे सिलेंडर, हर साल महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपए

Suruchi
Published on:

राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसी बीच मतदान होने से पहले कांग्रेस ने प्रदेश के जनता के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है। आपको बता दें बीजेपी पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। बताया रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया है, इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और स्पीकर सीपी जोशी भी शामिल थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ही जयपुर में कांग्रेस के वार रूम से ये घोषणात्र जारी किया है।

घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष CP जोशी ने कहा कि राजस्थान में अगर एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो किसानों को 2 प्रतिशत की ब्याज पर लोन दिया जाएगा। इसके अलावा 50 लाख तक का हेल्थ बीमा भी किया जाएगा। इस पत्र में कांग्रेस ने वादा किया कि पंचायत स्तर पर भर्तिया की जाएगी और 2 रुपए प्रति किलो में गोबर भी खरीदा जाएगा।

कांग्रेस ने ये किए बड़े वादे –

  • – जाति जनगणना कराई जाएगी
  • -स्वास्थ्य बीमा 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करेंगे
  • -दो रुपये किलो में खरीदा जाएगा गोबर
  • -व्यापारी को बिना ब्याज के पांच लाख का लोन देंगे
  • -डीग वर्कर्स को भी बिना ब्याज लोन की सुविधा
  • -मनरेगा में रोजगार की अवधि 150 दिन होगी
  • -गैस सिलेंडर 500 की बजाय 400 रुपये में मिलेगा
  • -10 लाख नए रोजगार सृजित होंगे
  • -पंचायत स्तर पर भर्तियां होंगी
  • -कालेज में पढ़ने वाले छात्रों फ्री लैपटॉप देंगे
  • -पंचायत समिति स्तर का नया सर्विस काडर बनेगा
  • -किसानों को 2% ब्याज पर लोन देने का वादा
  • -प्रति वर्ष घर की मुखिया महिला को दस हजार देंगे
  • -हर परिवार में दो पशुओं का बीमा करेंगे