राजस्थान में विधानसभा चुनाव को मात्र चार दिन बचे हैं। आखिरी वक्त में भाजपा और कांग्रेस प्रचार में पूरा जोर लगा रही है। दोनों पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज चुनावी रण में उतार दी है। इधर, मप्र में मतदान होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व ग्वालियर राजघराने के युवराज ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व सीएम व राघौगढ़ के राजा दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेता राजस्थान में प्रचार करने में जुटे हैं।
राजस्थान की सीएम वसंुधरा राजे भी राजघराने की महारानी है और सिंधिया की बुआ भी लगती है। ऐसे में सिंधिया राजस्थान में प्रचार कर अपनी ही बुआ को चुनौती दे रहे हैं। ज्योतिरादित्य की सभाओं की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है।
वहीं राजपूत राजघरानों से संबंध रखने वाले दिग्विजय सिंह भी कई सभाओं को संबोधित कर चुके हैं, सिंह की सभा में जुटी भीड़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ी रही है।
Copyrights © Ghamasan.com