राजस्थान: सीएम हाउस के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, अशोक गहलोत ने रद्द की मीटिंग

Akanksha
Published on:
ashok gahlot

जयपुर: राजस्थान में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब ये संक्रमण मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है। सीएम हाउस के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी मीटिंग रद्द कर दी है। दरअसल, अशोक गहलोत आज आगंतुकों से मुलाक़ात करने वाले थे।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार राज्य के अलग-अलग स्थानों से आने वाले आगंतुकों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय व निवास में सुरक्षाकर्मियों सहित विभिन्न कार्मिकों से संपर्क करना होता है। ऐसे में इन आगंतुकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आगंतुकों से सभी मुलाकातें रद्द कर दी हैं।

मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात के इच्छुक लोगों से अनुरोध किया है कि फिलहाल एहतियातन उनकी आगंतुकों से मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोरोना के प्रति जनता को सतर्क करने में सहयोग करें।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह में कोरोना वायरस के लक्ष्ण मिले हैं। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गुरुवार को कहा कि कोविड​-19 की जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। फरीदाबाद के रहने वाले 63 वर्षीय सांसद ने हाल ही में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया ह।

कृष्णपाल गुर्जर ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वह कोविड-19 को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।