राजस्थान के CM गहलोत ने दिया बड़ा बयान, बोले – छोड़ना चाहता हूं CM पद, लेकिन यह मुझे नहीं छोड़ रहा

RishabhNamdev
Published on:

19 अक्टूबर 2023: गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट और राजस्थान विधायक सभी टिकट फैसलों में शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘हम सभी मतभेदों को भूल चुके हैं। पायलट के समर्थकों के सभी टिकट स्वीकृत हो रहे हैं, मैंने एक भी सीट को लेकर आपत्ति नहीं की है।’

वसुंधरा राजे के समर्थकों और विधायकों के टिकट कटने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि वसुंधरा को उनके कारण सजा नहीं मिलनी चाहिए, अगर ऐसा होता है तो यह उनके साथ अन्याय होगा। उन्होंने कहा, “मेरी कुछ बातों को फ्लेवर लगाकर पेश किया गया था।”

राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनने की स्थिति में क्या वापस गहलोत CM होंगे? इस सवाल पर गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में कभी मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं बनना चाहिए। वे कहते हैं, “जो उम्मीदवार बनता है, वो कभी CM नहीं बनता है।”

गहलोत ने कांग्रेस के प्रतिपक्षी पार्टियों के नेताओं पर यह आरोप लगाया है कि ED के छापे जमकर बरसे जा रहे हैं। ED द्वारा आचार संहिता लगने के बावजूद, इनकम टैक्स विपक्ष के कई नेताओं पर लगातार छापे डाल रही हैं। आजकल ED नेताओं के यहां घुसने लग गई है.