राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट घोषित, इस लिंक से चेक करें परिणाम

Akanksha
Published on:

जयपुर। राजस्थान बोर्ड 12वीं के लगभग 8 लाख स्‍टूडेंट्स का इंतजार अब ख़त्म हो गया है। आज राजस्थान बोर्ड के बच्चों का रिजल्‍ट घोषित हो चुका है। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट आज जारी हो गए हैं। वहीं आप बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्ट‍िव कर दिया गया है। जल्द ही आप इस लिंक पर अपना रिजल्ट देख सकते है। वहीं परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री और आरबीएसई अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की।

आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

आपको बता दें कि, रिजल्ट rajresults.nic.in पर जारी कर दिए गए है। इसके अलावा आप रिजल्‍ट rajeduboard.rajasthan.gov.in, results.gov.in और अन्‍य प्राइवेट वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध हो गए है। गौरतलब है कि इस साल कोरोना की वजह से राजस्थान में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं नहीं हुई है। 12वीं कक्षा के परिणाम एक फार्मूले के तहत तय किए गए हैं। हालांकि छात्रों को यह ऑप्शन दिया जाएगा कि अगर वे परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वे परीक्षाएं दे सकते है।

वहीं राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा इस साल सीबीएसई के द्वारा 12वीं की परीक्षाएं नहीं करवाने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद राजस्थान में भी आरबीएससी द्वारा 12वीं की परीक्षाएं नहीं करवाने का फैसला लिया था। आपको बता दें कि 12वीं बोर्ड के रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर होगा। 10वीं कक्षा के मार्क्स का वेटेज 40 फीसदी, 11वीं का 20 और 12वीं का भी 20 फीसदी रहेगा।