राजस्थान: BJP नेता गौतमलाल मीणा का कोरोना से निधन, दो दिन से वेंटिलेटर पर थे विधायक

Mohit
Published on:

कोरोना की वजह से देशभर में मौत का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते कई नेता और अभिनेता भी कोरोना की मौत का शिकार हो रहे हैं. वहीं हाल ही में अब राजस्थान के एक और विधायक की मौत की खबर सामने आ रही है. प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक गौतमलाल मीणा का आज कोरोना से निधन हो गया है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मीणा के निधन पर दुख जताया है. कोरोना के कारण असमय दुनिया को अलविदा कहने वाले चारों विधायक मेवाड़ से ही थे.

मीणा प्रदेश के ऐसे चौथे विधायक हैं जिनका कोरोना के कारण निधन हुआ है. इससे पहले राजसमंद से बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी, भीलवाड़ा के सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी और उदयपुर जिले के वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत का कोरोना के कारण निधन हो चुका है.