राजस्थान विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर 2294 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में हैं। हालांकि कुछ सीटों पर बागी और निर्दलीय कांग्रेस और भाजपा का खेल बिगाड़ेंगे। 199 विधानसभा सीट के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 11 दिसंबर को मतगणना होगी। इधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के मुताबिक 7 दिसंबर को प्रदेश के 51 हजार 687 मतदान केंद्रों पर 4 करोड़ 76 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। इसमें दो लाख से ज्यादा ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा।
Copyrights © Ghamasan.com