Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में आया बदलाव, अब 23 नवंबर की जगह इस दिन होगी वोटिंग

bhawna_ghamasan
Published on:

Rajasthan Election 2023: कुछ दिनों पहले विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान हुआ था। पांच राज्यों के चुनाव के लिए यह ऐलान किया गया था। जिसमे से राजस्थान में होने वाले चुनाव की तारीख बदल दी गई हैं। अब एक चरण में 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को चुनाव होगा। 23 नवंबर को कई धार्मिक आयोजन होने की बात कही गई है। वोटिंग एक चरण में ही होगी चुनाव का नतीजा 3 दिसंबर को आएगा।

क्यों बदली तारीख

भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। जिसमें से राजस्थान की मतदान की तारीख 23 नवंबर तय की गई थी, जो कि अब बदलकर 25 नवंबर कर दी गई है।

 

बताया जा रहा है कि 23 नवंबर को राज में बड़े पैमाने पर विवाह समारोह है जिस वजह से जनता को काफी परेशानी होगी। इसका सीधा असर मतदान पर पड़ेगा। इलेक्शन कमीशन ने इस पर विचार किया और यह नतीजा निकाला कि अब 23 की वजह 25 नवंबर को चुनाव होंगे। हालांकि चुनाव के नतीजे तय की गई तारीख 3 दिसंबर को ही आएंगे।