Rajasthan: शराब के नशे में बौखलाया युवक, छोटी सी बात पर कर दी चाचा की हत्या

Ayushi
Published on:
Shocking News

राजस्थान: राजस्थान के जयपुर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जयपुर में पुलिस ने 20 साल के युवक को अपने चाचा की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है। मामला ये है कि जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र का रहने वाला 20 वर्षीय राज अग्रवाल मंगलवार रात अपने चाचा के साथ बैठकर शराब पी रहा था। ऐसे में जसवंत नगर, खातीपुरा का रहने वाला उसका दोस्त प्रकाश भी उसके साथ था।

दरअसल, शराब के नशे में राज ने अपने चाचा शशि के हाथ पर अपनी मां के नाम का टैटू देखा, तो आपा खो बैठा औग लाहे की राॅड से वार करके चाचा की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए युवक रातभर यू-टयूब वीडियों देखता रहा, फिर शव को प्लास्टिक के बैग में भरकर ले गया। बताया जा रहा है कि शव को गलाने के लिए वह नूक डालकर जैसे ही शव को दफनाने लगा, तो कुछ गांववालों ने देख लिया और उसका गुनाह सामने आ गया।