राज हुआ गिरफ्तार तो क्यों ट्रोलर्स के निशाने पर अजिंक्य रहाणे

Akanksha
Published on:
Ajinkya Rahane

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी की खबर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह शुमार है। वहीं इस मामले के बाद अब सोशल मीडिया पर भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्‍य रहाणे को ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब सोचने वाली बात यह है कि, राज कुंद्रा गिरफ्तार हुए है तो ट्रोलर्स के निशाने पर अजिंक्य रहाणे क्यों आ रहे है ?

अजिंक्य रहाणे क्यों?

दरअसल, यह बात है 2012 की जब रहाणे ने 19 अक्‍टूबर 2012 को राज कुंद्रा को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था। रहाणे ने लिखा था कि, ‘सर आप अच्‍छा काम कर रहे हैं।’ जिसका जवाब देते हुए कुंद्रा ने कहा था शुक्रिया, आप जरूर आएं और इसे लाइव देखें। इसके जवाब में रहाणे ने लिखा था कि हां, सर पक्का।

साथ ही राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद रहाणे का यह 9 साल पुराना ट्वीट वायरल हो गया और इसे ट्रोलर्स और मेमर्स ने अपने निशाने पर ले लिया। रहाणे ने 2012 में राज कुंद्रा के किसी काम की तारीफ की थी। आपको बता दें कि, उस समय राज कुंद्रा आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्‍थान रॉयल्‍स के सह मालिक थे। जबकि, रहाणे टीम के सदस्य थे। वह 2011 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे और 2018 के आईपीएल में वह राजस्थान के कप्तान भी थे। वही अब रहाणे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं।

रहाणे का यह ट्वीट अब पूरे सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है और मेमर्स इसपर मेमेस बना रहे है। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जमकर दोनों को ट्रोल किया जा रहा है और तरह तरह के मेमेस बनाए जा रहे है।