राज ठाकरे का अल्टीमेटम- मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारो, वरना हर जगह बजेगी हनुमान चालीसा

diksha
Published on:

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने ईद के पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की बात कही है और ना उतारे जाने पर यह कहा कि उनके कार्यकर्ता फिर से हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर लगाकर करेंगे. यह बात ठाकरे ने एक रैली को संबोधित करने के दौरान कही.

राज ठाकरे ने कहा कि अभी मैंने सिर्फ हनुमान चालीसा की बात कही है. मुझे अपने बाण खींचने पर मजबूर ना करें. जो भी प्रार्थना करनी है आप अपने घर पर करें, दूसरों को परेशान ना करें. 5-10-15 दिनों की बात समझ भी आती है लेकिन 365 दिन यह सब नहीं चलेगा.

Must Read- रणबीर से पहले R K House में इन शादियों की रही है धूम, देखें कपूर फैमिली का वेडिंग एलबम

यह पहली बार नहीं है जब राज ने इस मुद्दे को उठाया है. इसके पहले एक सभा में उन्होंने कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो एमएनएस कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे. इसके बाद राज्य के कई हिस्सों में मनसे कार्यकर्ताओं ने यह किया था, जिसके आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था.

राज ने यह भी कहा कि 2005 में सुप्रीम कोर्ट कह चुकी है कि ऐसे धार्मिक कार्यों को इजाजत नहीं दी जाएगी जिससे दूसरों को परेशानी है. तो अगर सुप्रीम कोर्ट कह रही है तो राज्य सरकार को इससे क्या परेशानी है? आगे उन्होंने कहा कि 3 तारीख को ईद है जब तक का अल्टीमेटम दे रहा हूं. मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाओं नहीं तो जगह-जगह हनुमान चालीसा सुनाई देगी.