लोकसभा चुनाव के दावेदारों के लिए ‘रायशुमारी’ कल पूरे प्रदेश में होगी एक साथ

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर, राजेश राठौर! भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में तेजी से जुट गई है. इसीलिए कल मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों का चयन करने के लिए तमाम मंत्री और संगठन के नेताओं को हर लोकसभा सीट पर भेजा जा रहा है, जो स्थानीय कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे कि किसे चुनाव लड़ना है.

मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 28 सीट अभी भाजपा के खाते में है. एक सीट छिंदवाड़ा की है, जहां से कांग्रेस के इकलौते सांसद नकुलनाथ है. उस सीट को भी जीतने का बीजेपी दावा कर रही है. इसके पहले वर्तमान सांसद और नए दावेदारों के लिए क्षेत्रीय विधायक, पार्षद, मंडल अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों से रायशुमारी की जाएगी. एक- एक नेता को बुलाकर कहा जाएगा कि आप अपने संसदीय क्षेत्र से अपनी पसंद के तीन दावेदारों के नाम बता दे. सभी को अनिवार्य रूप से तीन दावेदारों के नाम बताना है, जिनसे रायशुमारी की जाएगी वो नेता अपना खुद का नाम नहीं दे सकता है बाकि किसी का भी नाम दे सकता है.

‘रायशुमारी’ में वर्तमान सांसद के अलावा दूसरे दावेदारों के नाम भी दिए जा सकते हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल यात्रा के दौरान कल इस तरह के आदेश दिए हैं. रायशुमारी कल पूरे प्रदेश में होने के बाद जो पर्यवेक्षक हैं उनको अपनी रिपोर्ट परसों प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को देना है. यह रिपोर्ट लेकर प्रदेशाध्यक्ष दिल्ली जाएंगे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को सौंपेंगे. इसी तरह से अन्य प्रदेशों में भी भाजपा रायशुमारी कर रही है. केंद्र सरकार की एजेंसियों के माध्यम से भी गौपनीय रूप से सर्वे कराए जा रहे हैं. इसके माध्यम से पता किया जा रहा है कि वर्तमान सांसद को टिकट दिया जाए या नहीं? और कोई नए उम्मीदवार हो सकते हैं. सभी के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है.

सांसदों की उम्मीदवारी को लेकर इस बार भाजपा हाईकमान बहुत बारीकी से अध्ययन करने वाला है. लगभग 85 सांसदों के टिकट कटने की चर्चा तेजी से है. वर्तमान में बीजेपी के पूरे देश में 303 सांसद है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 सीट लाने का लक्ष्य रखा है. अब चुनाव की तैयारियों के कारण प्रदेश सरकार के काम-काज गति धीमी हो जाएगी। केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम भी 12 मार्च के पहले तक करने के लिए सभी विभागों को कह दिया है. इसीलिए पूरे देश में रोजाना भाजपा के 50 से ज्यादा जिलों में कार्यक्रम हो रहे हैं. अधिकांश कार्यक्रमों में वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष नड्डा जुड़ रहे है. बाकी केंदीय मंत्री भी अलग-अलग जगहों पर जा रहे है.