रायपुर के नेता और अधिकारी पहुंचे इंदौर, स्वछता की तारीफ करते आए नजर

diksha
Published on:

Indore: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया की इंदौर देश में स्वच्छता में लगातार पांच बार देश का सबसे स्वच्छ शहर रहा है, साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिये इंदौर नगर निगम द्वारा किये गये कार्यो को देखने देश के विभिन्न राज्यो, शहरो के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियो लगातार इंदौर का भ्रमण कर रहे है। इसी क्रम में आज रायपुर (छत्तीसगढ) म्युनिसिपल कॉपोरेशन के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, 52 पार्षदगण, 11 एल्डरमेन, 17 प्रशासनिक अधिकारी सहित कुल 83 सदस्सीय दल द्वारा आज सीटी बस आफिस सभागृह में आयुक्त प्रतिभा पाल से सौजन्य भेंट की और इंदौर के स्वच्छता अभियान के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर पूर्व महापौर व विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सहायक यंत्री सौरभ माहेश्वरी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से रायपुर के दल को इंदौर के स्वच्छता अभियान, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की विस्तार से जानकारी दी गई। विदित हो कि रायपुर (छत्तीसगढ) म्युनिसिपल कॉपोरेशन के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे सहित कुल 83 सदस्सीय दल द्वारा स्टार चौराहा स्थित जीटीएस सेंटर, टेªचिंग ग्राउण्ड उद्यान स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, कबीटखेडी स्थित एसटीपी प्लांट, मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन का संचालन, जीरो वेस्ट वार्ड 73 तथा सीटी बस आफिस स्थित आईसीसीसी कन्ट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण किया गया।

Must Read- इंदौर के स्‍टार्टअप्‍स के लिए सांसद लालवानी का बड़ा कदम, अंतरराष्‍ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी देगी प्रशिक्षण

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान के विस्तृत जानकारी देते हुए, बताया कि किस प्रकार से पूर्व में इंदौर में जगह-जगह कचरा पेटिया हुआ करती थी, जिस कचरा पेटी के आस-पास कचरे के ढेर लगा हुए होते थे, इसके पश्चात इंदौर ने स्वच्छता अभियान के तहत इंदौर को कचरा पेटी से मुक्त करते हुए, डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाये, जिनका जीपीएस सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जा रहा है, सभी कचरा संग्रहण वाहनो अपने निर्धारित रूट व समय पर अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे है। शहर को ओडीएफ मुक्त कैसे किया, पहले गीला-सुखा कचरा संग्रहित किया जाता है, अब हर दिन 6 बिन की तर्ज पर 6 प्रकार का कचरा संग्रहित किया जा रहा है। थैला बैंक, बर्तन बैंक, डिस्पोजल फ्री क्षेत्र, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट शादी, नाला सफाई अभियान, नाला क्रिकेट, नाला मेडिकल चेकअप, नाला फुटबॉल, नाला दंगल व अन्य गतिविधियेां के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो से संग्रहित कचरे को गारबेज कचरा ट्रांसर्फर स्टेशन तक किस प्रकार से पहुंचाया जा रहा है, इस सेग्रिगेट कचरे को किस प्रकार से टेªचिंग ग्राउण्ड पर डिसेंटलाईज्ड मटेरियल रिकवरी प्लांट व ड्राय वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट में प्रोसेस किया जा रहा है। इसके साथ ही टेचिंग ग्राउण्ड में निर्माणधीन बायागैस प्लांट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए, बताया कि यह एशिया को बडा बायोगैस सीएनजी प्लांट है जहां पर गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण किया जाकर उसे लोक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर को शहर को ठेला, गुमटी मुक्त बनाना, हॉकर्स झोन का निर्माण, शहर को आवारा पशुओ से मुक्त करना के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

विधायक व पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड ने कहा कि रायपुर से आए समस्त जनप्रतिनिधियों इंदौर की स्वच्छता देखने आए है, इंदौर की जनता की आदत में स्वच्छता है, इंदौर ने स्वच्छता में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियो का कॉडिनेशन बहुत अच्छा कार्य किया है। इंदौर शहर के नागरिको के साथ ही निगम के सफाई मित्र जो कि प्रतिदिन प्रातकाल अपने कार्य क्षेत्र में ततपरता से कार्य करते है। शहर को कचरा मुक्त व कचरा पेटी मुक्त बनाने के लिये हमने एक-एक वार्डो में अभियान चलाया, शहर की जागरूक जनता के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में लगातार नंबर वन शहर बना है।

इंदौर के स्वच्छता अभियान के बारे में जो सुना था, वही हमने देखा है- महापौर रायपुर

रायपुर (छत्तीसगढ) म्युनिसिपल कॉपोरेशन के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार पांच बार देश में स्वच्छता में नंबर वन इंदौर के स्वच्छता अभियान व सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के संबंध में जो सुना था, वह हमें इंदौर किये गये भ्रमण के दौरान देखा है, विगत दिवस से हमारे द्वारा इंदौर के विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण किया गया और देखा कि इंदौर स्वच्छता में किस प्रकार से कार्य कर रहा है। रायपुर भी इंदौर की तरह स्वच्छता में कार्य कर रहा है, किंतु जिस प्रकार से इंदौर गीले कचरे से बायो सीएनजी गैस का निर्माण कर रहा है वह अदभूत है। हमने यहां पर देखा कि नगर निगम इंदौर के साथ ही इंदौर शहर की जागरूक नागरिको के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है, यहां पर स्वच्छता को जनआंदोलन बनाया गया और इंदौर देश का स्वच्छत्तम शहर बना है।

रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिये भी कार्य किया है, जिसके तहत इंदौर वर्तमान में जल संरक्षण पर कार्य रहा है। यहां के नागरिको के साथ ही शहर के जागरूक संगठनो, मीडिया बंधु के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है। रायपुर वर्तमान में स्वच्छता में छवे नंबर पर है और हम स्वच्छता में नंबर वन आने के लिये प्रयासरत है।

नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि इंदौर भ्रमण के दौरान हमने इंदौर के नागरिको से भी चर्चा की और यहा निगम अधिकारियो से मिले है, हम उनके कार्य करने की शैली से अभिभूत है, उन्होने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये इंदौर ने जो कार्य किया है वह दिख रहा है, और यहां के नागरिको के स्वभाव में स्वच्छता है, हम भी रायपुर जाकर इंदौर के स्वच्छता की कहानी बताएगे और रायपुर में भी इंदौर की तरह ही स्वच्छता अभियान चलाएगे।

रायपुर (छत्तीसगढ) म्युनिसिपल कॉपोरेशन के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे सहित 83 सदस्सीय दल स्टार चौराहा गारबेज कचरा ट्रांसर्फर स्टेशन का अवलोकन किया गया, उन्हे बताया गया कि किस प्रकार से डोर टू डोर कचरा संग्रहित होने के पश्चात यहां पर वाहनो का कचरा अलग-अलग बडे वाहनो के माध्यम से टेªचिंग ग्राउण्ड पर पहुंचाया जाता है, जहां पर गीले-सुखे व अन्य प्रकार के कचरे का निपटान किया जाता है।

इसके पश्चात दल द्वारा देवगुराडिया स्थित टेªचिंग ग्राउण्ड उद्यान स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट व स्वच्छता परी आदि का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर निगम द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से यह प्लांट करता है, इसके लाभ क्यां है के संबंध में विस्तार से दल को अवगत कराया गया। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के अधीक्षण यंत्री श्री अनूप गोयल द्वारा निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व स्वच्छता के संबंध में विस्तार से अवगत भी कराया जावेगा।

इसके पश्चात रायपुर (छत्तीसगढ) के दल द्वारा कबीटखेडी स्थित 245 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्लज हाइजेनिशन प्लांट, मेघदूत स्थित ड्रम कम्पोस्टींग युनिट, सयाजी चौराहा क्षेत्र में मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन का अवलोकन भी किया गया। साथ ही जीरो वेस्ट वार्ड 73 का भी दल द्वारा अवलोकन किया गया, यहां पर किस प्रकार से प्रत्येक घर में गीले कचरे का निपटान किया जा रहा है और किस प्रकार से यह वार्ड जीरो वेस्ट वार्ड है, के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके पश्चात रायपुर के दल द्वारा सिटी बस आफिस स्थित आईसीसीसी कन्ट्रोल कमांड सेंटर का भी अवलोकन किया गया और उन्हे बताया किया कि किस प्रकार से इंदौर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो की यहां से जीपीएस सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाती है और किस प्रकार से यह कन्टोल रूम कार्य करता है।