Raipur : युवाओं का अनोखा प्रदर्शन, विधानसभा के सामने नग्न होकर जताया विरोध, वीडियो वायरल

Shivani Rathore
Published on:

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आज एक बेहद अनोखा विरोध प्रदर्शन युवाओं के द्वारा किया गया, जिसने राजधानी को शर्मसार कर दिया है. जी हां आपको बता दे कि विधानसभा के सत्र का आज पहला दिन शुरू हुआ ही था कि इसी दौरान युवाओं का एक ग्रुप बिना कपड़ों के विधानसभा के सामने पहुंच गया और अपने हक़ के लिए प्रदर्शन करने लगा. इस बीच जिसने भी यह सीन सड़क पर देखा उसकी आंखे खुली की खुली ही रह गई.

दरअसल, आपको जानकार हैरानी होगी कि अपने हक़ की लड़ाई के लिए जब युवाओं ने सड़क पर नंग-धड़ंग दौड़ लगाई तो उन्हें देख सभी हैरान रह गए. वहीं, विधानसभा में प्रवेश कर रहे VVIPs के मद्देनज़र प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए. हालांकि आनन-फानन में नग्न प्रदर्शन कर रहे युवाओं को बाद में पकड़ा गया और विधानसभा की ओर बढ़ने से रोक लिया गया.

https://twitter.com/ujjwaldeepak/status/1681191767797014530?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1681191767797014530%7Ctwgr%5Eadc67c1346107e20bb3a5fcc170e5de7b82ae9ed%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.bharatexpress.com%2Findia%2Fchhatisgarh-naked-demonstration-of-the-youth-in-front-of-the-vidhansabha-114969

आपको बता दे कि युवाओं द्वारा के इस तरह का अनोखा नग्न प्रदर्शन फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी करने वालों को लेकर किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी सभी युवा SC/ST वर्ग के हैं. सभी युवा फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी करने वालों से काफी नाराज हैं.

बताया जा रहा है कि इन युवाओं की मांग है कि जाति बदलकर नौकरी करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. इससे पहले युवाओं ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की थी और अल्टिमेटम दिया गया था. ऐसे में अब सवाल प्रशासन पर उठ रहा है कि आखिर वक्त रहते उसने युवाओं को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की. आखिर उनको ऐसे कदम को उठाने को क्यों मजबूर कर दिया गया?