रायपुर: मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कचांदुर भिलाई, दुर्ग को शासन द्वारा अधिग्रहित किए जाने के संबंध में प्रारंभिक चर्चा हुई।
बैठक में यह तय किया गया कि चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कचांदुर भिलाई, दुर्ग का शासन द्वारा अधिग्रहण किए जाने के लिए जरूरी समस्त पहलूओं-पक्षों के विस्तृत विश्लेषण और आंकलन के लिए संबंधित विभागों और विषय-विशेषज्ञों की अलग-अलग उप समिति बनायी जाएगी। यह समिति 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेंगे। इसके आधार पर चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, आवास एवं पर्यावरण सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग रेणु जी पिल्ले, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मनोज कुमार पिंगुआ, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव राजस्व रीता शांडिल्य, सचिव लोक निर्माण विभाग सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव नगरीय प्रशासन एवं वित्त अलरमेल मंगई डी., विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा सी.आर. प्रसन्न्ना, संचालक संस्थागत वित्त प्रभात मलिक, संचालक चिकित्सा शिक्षा आर.के. सिंह, रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी और कॉपरेटिव सोसायटी हिमशिखर गुप्ता और कलेक्टर दुर्ग सर्वेश्वर दयाल भूरे उपस्थित थे।