रायपुर : अस्पताल में आग लगने से पांच लोगों की मौत, कोरोना मरीज भी थे भर्ती

Mohit
Published on:

रायपुर के पचपेड़ी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक अस्पताल में आग लगने से करीब पांच लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, इस अस्पताल में कोरोना के मरीज भी भर्ती थे. वहीं करीब 50 मरीजों का यहां इलाज चल रहा था. आग लगने की वजह आईसीयू में शार्ट सर्किट बताई जा रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. वहीं मृतकों में एक की आग लगने से और दूसरे की आग के बाद ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो जाने से हुई है. पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य किया.