Rainfall Alert: अगले 24 घंटों में गरज और चमक के साथ इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

Share on:

देश में इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी समेत अधिकतर राज्यों में मार्च के पहले हफ्ते में ही गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन कई राज्यों में सर्द हवाएं चलने से दोबारा सर्दी का एहसास हो रहा है। इन दिनों मैदानी राज्योंए में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हवाओं की रफ्तार अब कम होने लगेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री के पास दर्ज किया जा सकता है। वहीं, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री के पास दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा गुजरात, गोवा, विदर्भ और कर्नाटका में तापमान 36 से 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

मध्यप्रदेश में उज्जैन भोपाल सहित कई जगह ओले गिरने के साथ बारिश का दौर जारी

मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल, उज्जैन सहित कई जगह ओले गिरने के साथ बारिश का दौर जारी है। इसके साथ ही अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पिछले दो दिनों से प्रदूषण का स्तर सामान्य चल रहा है। लेकिन होली के दिन प्रदूषण एक बार फिर खराब स्तर पर आ सकता है। ऐसे में सांस के रोगियों और अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना हैं। राजस्थान के कई हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तरी मराठवाड़ा और विदर्भ में बारिश और आंधी चलने की उम्मीद है।

Also Read : नौकरी के बदले जमीन घोटाला: लालू यादव को CBI ने भेजा समन, कल होगी पूछताछ

IMD के मुताबिक, आने वाले पांच दिनों में अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में तेज वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में दो-तीन दिन तक हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।