उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार से लगातार हो रही बारिश ने बड़ी आफत खड़ी कर दी है. कई इलाकों की सड़कें पानी में डूब गई है. वहीं एक घंटे की बारिश के बाद काशी भी जलदमग्न हो गया है. बारिश के चलते नगर निगम की ड्रेनेज व्यवस्था विफल नजर आई. सरकार ने ड्रेनेज सिस्टम पर करोड़ों रुपए खर्च भी किए हैं लेकिन प्रशासन के उपाय कारगर साबित होते नहीं दिखे.
सड़कों पर पानी जमा हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कें तालाब बन चुकी हैं. आम जनता ने नगर निगम और स्थानीय प्रशासन को खूब कोसा. बनारस की सड़कें, गलियां पानी से लबालब भर गए, लीकेज नालों के चलते भी लोगों की समस्या बढ़ गई.
हालांकि, बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. बारिश के बाद यहां अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा.मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि बनारस में अभी कुछ और दिन इसी तरह से बारिश के आसार हैं. बारिश और खराब मौसम के चलते कई इलाकों में पावर सप्लाई भी बाधित हुई.