गुजरात में बारिश से बिगड़े हालात, MP समेत इन राज्यों में अलर्ट जारी

Share on:

नई दिल्ली: गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को जानकारी दी है कि राज्य में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है. राहत कार्य के लिए NDRF और SDRF की टीमों की तैनाती की गई है. साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 16 सितंबर से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. सोमवार को दिल्ली में भी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग की तरफ से सोमवार की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगले 3-4 दिनों में कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश में 15 सितंबर को अत्याधिक भारी वर्षा हो सकती है. IMD के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक प्रायद्विपीय भारत में अगले 5 दिनों तक छिटपुट वर्षा हो सकती है. वहीं, अगले दो दिनों में तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल और केरल में भारी बारिश हो सकती है.