मैनचेस्टर: इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप का 22वें मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम अच्छी लय में दिख रही है लेकिन भारत की पारी खत्म होने से पहले ही बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है। बता दे की भारतीय टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मैच में पहली बार बारिश के कारण मैच रोका दिया है।
मैच में अभी तक धोनी को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की है। भारतीय सलामी जोड़ी भी अच्छे फॉर्म में दिखी थी। इस जोड़ी ने 146 गेंदों पर 136 रन बनाए है। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने 26 रन बनाय है। बता दे कि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए है।