रीवा। देश में मानसून दस्तक दे चुका है जिसके चलते अब कई राज्यों में भारी बारिश पानी नहीं बल्कि कहर बरसा रही है। कई राज्यों में अलग-अलग जगहों से दुर्घटनाओं की खबरे सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के रीवा जिले में तेज बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। बता दें कि, लागतार 3 दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। जिसके कारण अब बारिश के पानी से नदी और नाले उफान पर हैं।
साथ ही नदियों का पानी छोटे-छोटे गांवों तथा शहरों तक पहुंच रहा है, जिससे तकरीबन 20 गांव का संपर्क भी मुख्य सड़क से टूट चुका है। वहीं दूसरी ओर लोग अब अपने अपने घरों से बेघर होने लगे हैं। इसके अलावा तेज बारिश के चलते सोहागी पहाड़ में भूस्खलन की स्थिति तक निर्मित हो गई है। एक ओर जहां बारिश के कारण भूस्खलन की स्थिति निर्मित हुई वहीं दूसरी ओर नदी और नाले उफान पर होने के चलते उफनाती पुल को पार करने के लिए लोगों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ रहा है। गौरतलब है कि, जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिसके स्थानीय लोगो को काफी परेशानियां झेलना पद रहा है। भारी बारिश की वजह से सतना जिले में स्थित बकिया बराज के 12 गेट को खोल दिए गए हैं।