इन 10 जिलों में जारी रहेगा बारिश का कहर, आंधी तूफान के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

देश में आए दिन मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। इसी के साथ कई राज्यों में भीषण गर्मी और हिट वेव लोगों को काफी ज्यादा सताने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा 40 के पार हो सकता है। हालांकि, कुछ राज्यों के लिए मौसम विभाग ने बारिश की संभावना भी जताई है। असल में,आपको बता दें कि अप्रैल में पारा आए दिन बड़ रहा हैं या घट रहा है लेकिन उमस अभी तक थोड़ी कम ही है। इसी के साथ हवा में नमी के कारण टेंपरेचर का प्रभाव नहीं पड़ रहा है। बुधवार को सात जगहों पर टेंपरेचर 40 डिग्री से भी ज्यादा का नोट किया गया था। कोटा में 40.2 डिग्री, बाड़मेर 40.4, टोंक में 40.5, डूंगरपुर में 40.4, जालोर में 40.7, बांसवाड़ा में 42.2 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में अधिकतम टेंपरेचर 37 डिग्री रहा है। वहीं राजस्थान में अभी तब बरसात का सिलसिला जारी हैं, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है।

UP Weather Update strong surface winds will blow in uttar pradesh till 13  april IMD Forecast for next 7 days | Weather Update: यूपी के इन हिस्सों में  आज 25-35 KM की

दरसल झारखंड में गर्मी का सितम दिन बी दिन कुछ ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है। इसमें गिरावट आने के संकेत काफी काम नजर आ रहे हैं। प्रदेश में गर्मी अब इतनी बढ़ गई है कि 10 बजे के बाद घर से बाहर निकलना बेहद ज्यादा कठिन हो गया है। आपको बता दें कि राज्य के कई शहरों में टेंपरेचर अब 41 डिग्री के पार पारा पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी टेंपरेचर कम होने के कोई आसार यहां दिखाई नहीं दे रहे है, अगले 24 घंटे में इन 10 शहरों के टेंपरेचर में और तेजी आएग। वहीं पिछले 24 घंटे में कई शहरों के पारे में दो डिग्री की वृद्धि भी दर्ज की गई है।

Also Read – Mahindra को कड़ी टक्कर देने आई Maruti Eeco, दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर के साथ मिलेगा Luxury लुक

UP Weather Alert: यूपी में अगले चार द‍िनों में तेजी से करवट लेगा मौसम, 18  को पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार - UP Weather Update Today Lucknow Ayodhya  meerut Moradabad Agra

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 14 अप्रैल को रांची में न्यूनतम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम टेंपरेचर 39 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में न्यूनतम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस, मेदिनीनगर में न्यूनतम टेंपरेचर 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि कई शहरों में दो डिग्री टेंपरेचर अभी और अधिक बढ़ेगा।

रांची समेत इन इलाकों में बारिश

heavy rain in UP bihar and dlehi on 18 19 july dlehi weather update orange  alert mumbai rain weather news - India Hindi News - दिल्ली-यूपी समेत यहां  होगी झमाझम बारिश, मुंबई

वहीं इस बढ़ती गर्मी के मध्य एक राहत की भी खबर आई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए बताया हैं कि 17 अप्रैल को राजधानी रांची समेत राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों में तेज वर्षा हो सकती है। इस बरसता से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन इसका प्रभाव लंबे समय तक नहीं रहेगा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले सप्ताह में संताल और पलामू में टेंपरेचर 43 डिग्री पार कर चूका है। वहीं शुक्रवार को जमशेदपुर में अधिकतम टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ऐसे में बदलते मौसम में बच्चों के स्कूल के समय को बदलने की मांग तेज होने लगी है। इस तपती गर्मी में बच्चों को स्कूल से घर ले जाने में परेशानी होने लगी है।

यहां चलेगी तेज हवाएं

Delhi Weather ALERT! दिल्ली-यूपी और हरियाणा के 20 से अधिक स्थानों पर हो  सकती है बारिश, चलेगी तेज हवा - Delhi Thunderstorm And Rain Alert: Rain with  thunderstorm may possible in Delhi.,

वहीं अब इसके साथ ही 16 और 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 16 अप्रैल को पंजाब, उत्तर हरियाणा और पश्चिम राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में बरसात होने की आशंका व्यक्त की गई है। विभाग ने बताया कि आज हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना है।