IMD Alert : बारिश ने फिर मचाया हाहाकार! अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rain Alert Today : इस समय देश के कई राज्यों में लगातार जारी वर्षा का सिलसिला है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। जहां एक ओर कल से प्रारम्भ हुई वर्षा सतत विनाश की ओर बढ़ रही है। जहां कल से अभी तक हाहाकार मचने वाली भयानक वर्षा का दृश्य देखने को मिल रहा हैं। जिसके चलते कल रात से कई जिलों में बत्ती भी गुल रखी गई हैं। दिल्ली और इसके नजदीकी क्षेत्रों में तेज और बवंडर के साथ हवाओं का घेरा तूफानी बरसात का आगमन करवा सकता है। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार (16 सितंबर) को वर्षा को लेकर कई राज्यों में भारी चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं, मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी है, जहां आगामी तीन दिनों तक व्यापक बारिश की आशंका जताई गई है।

 

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार (16 सितंबर) को दिन भर मेघों के गरजने और बरसने के आसार जताए गए हैं और कई जगहों पर मामूली से भारी वर्षा का संकेत जताया गया है। वहीं यदि पारे के विषय में बात की जाए तो सर्वाधिक टेम्प्रेचर 33 डिग्री और सबसे कम टेम्प्रेचर 25 डिग्री तक नाम रहने की आशा जताई गई है। इसके अतिरिक्त मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले पांच दिनों तक मेघों के आकाश में डेरा डाले रहने और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

आज इन जगहों पर होगी बारिश

उत्तरप्रदेश के दूसरे दूसरे भागों में भी एक बार फिर से हाहाकारी बारिश का दृश्य देखने को मिल रहा हैं। बीते 24 घंटे में वर्षा की तीव्र फुहारे पड़ने के बाद से ही यूपी का मौसम फिर से बदल गया हैं। वहीं मौसम एक्सपर्ट्स ने शनिवार को भी राज्य में भारी वर्षा की चेतावनी जारी कर दी है। उत्तराखंड में भी भारी वर्षा के बाद स्थानीय लोगो को धूप और चुभती ग्रीष्म से रिलीफ मिला हैं। राज्य के कई क्षेत्रों में शनिवार (16 सितंबर) को जोरदार बारिश की आशंका जताई गई है. यहां तक ही नहीं बल्कि 5 जिलों में भयंकर बरसात का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आपको बता दें कि 17 सितंबर को भी सेंट्रल महाराष्ट्र के घाट इलाकों और मराठवाड़ा में व्यापक वर्षा होने का अंदेशा जताया गया है। वहीं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ईस्ट राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना, कोंकण, गोवा और सेंट्रल महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, मराठवाड़ा और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में भी जोरदार वर्षा के संकेत जताए गए हैं।

यहां आपको बताते चले कि मौसम विभाग के अनुरूप, रविवार तक भारत के भिन्न भिन्न जगहों में गरज के साथ व्यापक वर्षा हो सकती है। इसी के साथ 15 सितंबर को 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में काफी तीव्र हवाओं का बवंडर देखा जाएगा जो भयानक तूफ़ान ला सकता हैं जिसके सठन्हि तेज बारिश होने के भी आसार जारी कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ 16-17 सितंबर को आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ईस्ट राजस्थान और झारखंड में तीव्र वर्षा का अंदेशा जताया गया है।

इन इलाकों में मौसम का भारी अलर्ट

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ भागों में तेज वर्षा के संकेत बताए गए हैं।

झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे के कुछ भागों में भारी वर्षा हो सकती है।

बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ भागों में अति भारी बारिश की आशंका है।

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, विदर्भ, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप इलाकों में व्यापक बारिश और आंधी तूफ़ान का अंदेशा जताया गया हैं।

गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, रायलसीमा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश और तूफान की आशंका बनी हुई है।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में काफी व्यापक बारिश और आंधी के साथ तेज तूफ़ान भी आ सकता हैं।

हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ हल्की फुल्की बूंदाबांदी के आसार।