तेलंगाना और आंध्र में बारिश ने मचाई तबाही, PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों को दी सहानुभूति

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश तबाही बन कर आयी है। जिसके चलते दोनों प्रदेशो में करीब 25 लोगो की मौत हो गई है। जिसमे से सबसे ज्यादा 15 मौतें तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हुई हैं। वही, आंध्र प्रदेश में 10 लोगों की जान गई है। जिसके चलते पीएम मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की। प्रधानमंत्री ने दोनों प्रदेशो के नेताओं को केंद्र की ओर से राहत और बचाव के कार्यों में हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया।

साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, “तेलंगाना के सीएम केसीआर गारू और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन गारू से उनके राज्यों में हो रही भारी बारिश की वजह से पैदा हुए हालात को लेकर बातचीत हुई। मैंने उन्हें राहत और बचाव के कार्यों में केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। भारी बारिश से प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति।”

साथ ही, राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से बातचीत की और भारी बारिश से जान-माल की जानकारी ली। वही, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि, “तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ बातचीत की। संकट की इस घड़ी में देश तेलंगाना के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।”

मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश से तेलंगाना के कई जिलों में सड़कें पानी से भर गई हैं। हैदराबाद का सबसे बुरा हाल है। पानी के तेज बहाव से कई स्थानों पर जमीन खिसक गई है। वही, गुरुवार तक राज्य सरकार ने सभी निजी संस्थानों को बंद करने का आदेश दे दिए है। फ़िलहाल लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है।

बता दे कि, हैदराबाद के गगन पहाड़ क्षेत्र में दीवार गिरने से एक बच्चे सहित परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। चंद्रींगुट्टा पुलिस स्टेशन की सीमा पर दो घरों की दीवारों के गिरने में एक बच्चे सहित दस लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य घटना में घर की छत गिरने से 40 वर्षीय महिला और उसकी बेटी की मृत्यु हो गई।

वहीं, आंध्र प्रदेश में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश से काफी नुकसान हुआ है। बता दे कि, प्रदेश में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई स्थानों पर बिजली की आपूíत को रोक दिया गया है।वही, बारिश से कृष्णा नदी फिर से उफन गई है।