बीजिंग। भारत के साथ-साथ चीन में भी भारी बारिश का सामना लोगो को करना पड़ रहा है। चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश से बाद जैसे हालात देखने को मिल रहे है साथ ही चीन में तूफान ‘डोक्सुरी’ के कारण कम से कम 140 वर्ष में सर्वाधिक बारिश देखने को मिली है, चीन में ‘डोक्सुरी’ ने बारिश के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए है जिसके कारण सड़कें नहरों में बदल गई है और सड़को पर भारी मात्रा में पानी भर गया है।
तूफ़ान और भारी बारिश के चलते अब तक तूफ़ान से हुए हादसों में 21 लोगों की मौत हो चुकी है। तूफ़ान और अति बारिश ने चीन में तबाही का मंजर कर दिया है वही बीजिंग मौसम विज्ञान ब्यूरो ने इसको लेकर बुधवार को बताया कि शहर में गत शनिवार से बुधवार सुबह तक 744.8 मिलीमीटर (29.3 इंच) बारिश दर्ज की गई। चीन के हेबेई प्रांत में भी भारी बारिश के चलते रिकॉर्ड बारिश के कारण बाढ़ आ गई है बाढ़ के चलते लोगो को काफी मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हर जगह पानी भर जाने पर आवाजाही बंद हो गयी है। बाढ़ के कारण पानी खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। बारिश व् तूफ़ान के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।